Wednesday 3 January 2018

History of The Day [03 January]

[03 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ]



1833 - ब्रिटेन ने दक्षिण अटलांटिक के फ़ॉकलैंड द्वीप पर कब्जा जमाया। 

1894 - रवीन्द्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन में 'पौष मेला' का उद्घाटन किया। 

1901 - शांति निकेतन में ब्रह्मचर्य आश्रम खुला। 

1911 - अमेरिका में डाक बचत बैंक का उद्घाटन हुआ। 
1929 - महात्मा गांधी लॉर्ड इरविन से मिले। 
1943 - टेलीविजन पर पहली बार गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना का प्रसारण किया गया। 
1956 - फ्रांस में एफिल टॉवर के ऊपरी हिस्से में आग लगने से नुकसान। 
1957 - अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पहली बार बिजली घड़ी प्रदर्शित की गयी। 
1959 - अलास्का को अमेरिका का 49वां राज्य घोषित किया गया। 
1968 - देश का पहला मौसम विज्ञान राकेट 'मेनका' का प्रक्षेपण। 
1974 - बर्मा (अब म्यांमार) में संविधान को अंगीकार किया गया। 
1991 - इजरायल ने 23 साल बाद सोवियत संघ में वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोला। 
ब्रिटेन से इराकी दूतावास के अाठ अधिकारियों को निष्कासित किया गया। 
1993 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा 'स्टार्ट द्वितीय' संधि पर हस्ताक्षर किया गया। 
अमरीका और रूस ने अपने परमाणु हथियारों की संख्या को आधा करने पर सहमति जतायी। 
1995 - हरियाणा के डबवाली में एक स्कूल में लगी भीषण आग में 360 लोगों की मौत। 
1998 - अल्जीरियाई इस्लामी विद्रोह में 412 लोगों की हत्या। 
2000 - कलकत्ता का नाम आधिकारिक रूप से कोलकातारखा गया। 
2002 - काठमाण्डू में दक्षेस विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान बेनकाब, भारत ने आतंकवादियों व अपराधियों के ख़िलाफ़ सबूत सार्वजनिक किए। 
2004 - 12वें सार्क सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस्लामाबाद पहुँचे। 
* मिस्र की विमानन कंपनी फ्लैश एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान 604 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 148 लोग मारे गये। 
2005 - यूएसए ने तमिलनाडु में सुनामी पीड़ितों को साफ़ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 6.2 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। 
2007 - चीन की मारग्रेट चान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक पद की कमान सम्भाली। 
2008 - बिजली उपकरण इंडो एशियन फ्युजगीयर लिमिटेड ने उत्तराखण्ड में हरिद्वार में 40 करोड़ रुपये के निवेश से नया अत्याधुनिक विचारगियर संयंत्र खोलने की घोषणा की। 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय टीम में लीबिया, वियतनाम, क्रोएशिया, कोस्टारिका और बुर्किनाफासो का पांच नये अस्थायी सदस्यों के रूप में चयन किया गया। 
2009 - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा में विश्वास मत हासिल किया। 
2013 - इराक के मुसय्यिब क्षेत्र में एक आत्मघाती बम विस्फोट में शिया समुदाय के 27 लोगों की मौत हो गयी और 60 घायल हो गये। 
2015 - नाइजीरिया के पूवोत्तर शहर बागा में आतंकवादी संगठन बोको हराम का हमला,लगभग 2000 लोगों की मौत। 
------------------------------------------------------------------------------------------
[03जनवरी को जन्मे व्यक्ति]
1831 - सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवियत्री। 
1836 - मुंशी नवल किशोर - एशिया की सबसे पुरानी प्रिंटिंग प्रेस के संस्थापक का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़। 
1938 - जसवंत सिंह - प्रसिद्ध भारतीय राजनेता। 
1941 - संजय खान - बॉलीवुड अभिनेता। 
1927 - जानकी बल्लभ पटनायक - ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री। 
1954 - बागेश्री चक्रधर - आकाशवाणी व दूरदर्शन की स्वर-परीक्षित एवं मान्यता-प्राप्त कलाकार हैं। 
1977 - गुल पनाग - मॉडल, बॉलीवुड अभिनेत्री 
1981 - नरेश अय्यर भारतीय पार्श्वगायक 
1915 - चेतन आनंद, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक 
1903 - जयपाल सिंह - भारतीय हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक। 
-------------------------------------------------------------------------------------------
[03जनवरी को हुए निधन]

1972- मोहन राकेश लेखक व नाटककार 
2002 - सतीश धवन - भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक। 
2005- जे एन दीक्षित, भारतीय सरकारी अधिकारी। 
2013 - एम. एस. गोपालकृष्णन - भारत के प्रसिद्ध वायलिनवादक। 
1979- परशुराम चतुर्वेदी, विद्वान् शोधकर्मी समीक्षक 
1871 - कुरिआकोसी इलिआस चावारा - केरल के सीरियन कैथॉलिक संत तथा समाज सुधारक। 
-------------------------------------------------------------------------------------------
[03 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव]

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह। 

No comments:

Post a Comment

Most visited Posts of BLOG...Last 30 Days