[4 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ]
▪1966 - भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के जनरल अयूब खान के बीच भारत पाकिस्तान सम्मलेन की शुरूआत।
▪1990 - पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर में करीब 307 लोग मारे गए और उससे दोगुने घायल हुए।
▪1998 - बांग्लादेश ने भारत को उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को सौंपने से इन्कार किया।
▪1999 - मंगल ग्रह पर भाप का विश्लेषण करने हेतु अमेरिकी यान 'मार्स पौसर लैंडर प्रोब' का प्रस्थान।
▪2002 - ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भारत पहुँचे।
▪2004 - भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाक प्रधानमंत्री जमाली के बीच इस्लामाबाद में वार्ता आयोजित।
▪2006 - दुबई के शासक शेख़मकतूम बिन रशीद अल मकतूम का निधन।
▪2008 - गुजरात में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रीमण्डल में 18 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
▪अमेरिका ने श्रीलंका को सैन्य उपकरणों और सेवाओं की आपूर्ति पर रोक लगायी।
▪2009 - पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने यूपीए से नाता तोड़ा।
▪2010 - भारत में स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आदेश पर शेयर बाज़ारों के खुलने का समय एक घंटा पहले सुबह 9 बजे कर दिया गया।
-------------------------------------------------------------------------------------------
[04 जनवरी को जन्मे व्यक्ति]
▪1809 - लुइस ब्रेल - नेत्रहीनों के लिये ब्रेल लिपि का निर्माण करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति।
▪1892 - जे.सी. कुमारप्पा - भारत के एक अर्थशास्त्री थे।
▪1924 - सेबास्तियन कप्पेन - एक धार्मिक विचारक।
▪1925 - गोपाल दास नीरज - भारतीय कवि।
▪1931 - निरुपा रॉय - भारतीय फिल्म अभिनेत्री।
▪1965 - आदित्य पंचोली - भारतीय फिल्म अभिनेता।
▪1988 - नाबिला जमशेद - भारतीय लेखक।
▪1925 - प्रदीप कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता।
▪1887 - लोचन प्रसाद पाण्डेय - प्रसिद्ध साहित्यकार, जिन्होंने हिन्दी एवं उड़िया, दोनों भाषाओं में काव्य रचनाएँ भी की हैं।
▪1952 - टी. एस. ठाकुर - वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, भारत के 43वें न्यायाधीश हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------
[04 जनवरी को हुए निधन]
▪2016 - एस. एच. कपाड़िया - भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे।
▪1931 - मोहम्मद अली - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और शिक्षाविद।
▪1994 - राहुल देव बर्मन (आर. डी. बर्मन) हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर संगीतकार और दुनिया के 10 दिग्गज संगीतकारो में से एक।
▪1983 - झाबरमल्ल शर्मा - राजस्थान के वयोवृद्ध साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासकार।
▪1905 - अयोध्याप्रसाद खत्री - खड़ी बोली के प्रसिद्ध कवि।
--------------------------------------------------------------------------------------------
[4 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव]
▪लुइस ब्रेल दिवस।
▪सौभाग्य सुंदरी व्रत।
▪अन्नरूपा षष्ठीं (बंगाल)
▪श्री पाश्र्व नाथ जयंती (जैन)
No comments:
Post a Comment