Friday 5 January 2018

History of The Day [06 January]

[06 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ]
1664 - छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत पर हमला किया। 

1929 - मदर टेरेसा भारत में उपेक्षित और गरीब लोगों की सेवा करने के लिये कलकत्ता (अब कोलकाता) लौटी। 

1947 - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी ने भारत का विभाजन स्वीकार किया। 

1950 - ब्रिटेन ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार को मान्यता प्रदान की। 
1976 - चीन ने लोप नोर क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया। 
1980 - सातवीं लोक सभा चुनाव में इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला। 
1983 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पहली बार आंध्र प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। 
1989 - इंदिरा गांधी की हत्या के दोनों दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फाँसी दी गई। 
2002 - भारत ने सीमा में घुस आया पाकिस्तान का जासूसी विमान मार गिराया, 
**दक्षेस शिखर सम्मेलन सम्पन्न, 
**काठमाण्डू घोषणा-पत्र में आतंकवाद के खात्में पर ज़ोर, भारत की राजनीतिक सफलता, 
**ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातचीत के बाद दिल्ली घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर, 
**बांग्लादेश की मुद्रा से शेख़ मुजीब का चित्र हटाया गया, 
**संयुक्त राज्य अमेरीका में एक और विमान भवन से टकराया। 
2003 - रूस ने संयुक्त राष्ट्र से बिना अनुमति लिये इराक के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई पर अमेरिका को चेतावनी दी। 
2007 - उत्तर प्रदेश का हिन्दी संस्थान की ओर से साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत वर्ष 2007 के भारत भारती सम्मान केदारनाथ सिंह को प्रदान करने की घोषणा हुई। 
2008 -राज्यसभा सदस्य और बंगलुरू के उद्यमी तथा पूंजी और निवेश कंपनी जूपिटर कैपिटल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चन्द्रशेखर को फिक्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
2010- नई दिल्ली में यमुना बैंक-आनंद विहार सेक्शन की मेट्रो रेलों का परिचालन आरंभ। 
------------------------------------------------------------------------------------------- 

[06 जनवरी को जन्मे व्यक्ति] 
1883 - ख़लील जिब्रान - विश्व के श्रेष्ठ चिंतक महाकवि के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले महान् दार्शनिक। 
1910 - जी. एन. बालासुब्रमनियम, भारतीय कर्नाटक संगीतकार। 
1918- भरत व्यास, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार। 
1928 - विजय तेंदुलकर - भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी। 
1932 - कमलेश्वर - हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार। 
1940 - नरेन्द्र कोहली - प्रसिद्ध लेखक। 
1949 - बाना सिंह - परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के सूबेदार। 
1959 - कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान। 
1965 - जयराम ठाकुर - राजनीतिज्ञ एवं हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री। 
1966 - ए आर रहमान, ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार। 

------------------------------------------------------------------------------------------- 
[06 जनवरी को हुए निधन] 

1316 - अलाउद्दीन खिलजी - खिलजी वंश के शासक सुल्तान। 
1847 - त्यागराज - प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ। 
1852 - लुई ब्रेल - नेत्रहीनों के लिये ब्रेल लिपि का निर्माण करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति। 
1885 - भारतेन्दु हरिश्चंद्र, आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक, जिन्होंने हरिश्चंद्र मैगजीन, कविवचन सुधा जैसी पत्रिका निकाली तथा अंधेरनगरी और भारत दुर्दशा आदि अनेक नाटक लिखा। 
1987 -जयदेव - भारतीय संगीतकार तथा बाल अभिनेता। 
2008 - प्रमोद करण सेठी - प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक। 
2009- जी.एम. शाह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 
2017 - ओम पुरी - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता। 
------------------------------------------------------------------------------------------- 
[06 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव] 

# गुरु गोकुलदास जनमोत्स्व ।

No comments:

Post a Comment

Most visited Posts of BLOG...Last 30 Days